जम्मू में शहीद जवान का हुआ अंतिम संस्कार, 5 साल के बेटे को मुखाग्नि देते देख सबकी आंखें हो गई नम

जम्मू में शहीद जवान का हुआ अंतिम संस्कार, 5 साल के बेटे को मुखाग्नि देते देख सबकी आंखें हो गई नम

GAYA: जम्मू कश्मीर में शहीद जवान पुरूषोतम कुमार का आज गया में अंतिम संस्कार किया गया. 5 साल के बेटे ने शहीद जवान को मुखाग्नि दी. इसको देखते ही सबकी आंखें नम हो गई. लोगों ने शहीद अमर रहे के नारे लगाए. 

13 जनवरी को हुए थे शहीद

बताया जा रहा है कि जम्मू के कुपवाड़ा में 13 जनवरी को हिमस्खलन में जवान पुरूषोतम कुमार शहीद हो गए थे. आज उनका पार्थिव शरीर गया पहुंचा. गया के विष्णुपद श्मशान घाट पर सलामी के साथ अंतिम संस्कार किया गया है. राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन में तैनात थे. शहीद होने से पहले उन्होंने अपने कई साथियों की जान बचाई . लेकिन अंत में खुद फंस गए थे. 

2003 में लगी थी नौकरी

पुरूषोतम ने 13 जनवरी 2003 को नौकरी ज्वाइन किए थे और 13 जनवरी 2020 को ही शहीद हो गए. पुरूषोतम के तीन बच्चे हैं. घर पर पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है. गांव में गम का माहौल है. गया नगर निगम की और से 1 लाख रुपए परिजनों को सौंपा गया. बेलागंज विधायक ने भी शहीद के 1 परिजनों को एक लाख रुपए दिया और घर तक जाने वाली सड़क का नाम उनके नाम पर करने की घोषणा की. बता दें कि जम्मू में हिमस्खलन में सीवान के सुनील कुमार भी शहीद हो गए थे.