जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 से 2 टेररिस्ट के छिपे होने की आशंका

जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 से 2 टेररिस्ट के छिपे होने की आशंका

DESK: बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है, जहां सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई है। पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच रूक रूक कर फायरिंग हो रही है। परिगाम क्षेत्र में आतंकियों की गतिविधि की जानकारी मिलने के बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है।


दरअसल, सेना को पुलवामा के परिगाम क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जबाव में सेना की तरफ से भी फायरिंग की गई। इलाके में 1 से 2 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल सेना का ऑपरेशन जारी है।


बता दें कि पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान सेना ने एक आतंकी को मार गिराया था। इस दौरान सेना के जवानों ने आतंकियों के हथियार और गोला-बारूद को भी बरामद किया था। आतंकी गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद सेना और स्थानीय पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।