1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 29 Aug 2024 12:59:18 PM IST
- फ़ोटो
DESK : धारा-370 खत्म होने के बाद जम्मू -कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के तरफ से तारीखों का एलान किया गया है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। दूसरे चरण की वोटिंग के लिए 29 अगस्त से 5 सितंबर तक नामांकन भरा जाएगा। दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर को मतदान होगा।
मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शामिल 26 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू होगी। वहीं नामांकन के लिए आखिरी तारीख 5 सितंबर है। चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवार 9 सितंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। दूसरे चरण में श्रीनगर,बडगाम,गांदरबल, रियासी ,राजौरी और पुंछ जिले में मतदान होगा। जम्मू कश्मीर में पहले चरण के 24 सीटों के लिए 18 सितंबर को और अंतिम चरण के 40 सीटों के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा।