DESK : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में माछिल सेक्टर में एलओसी पर सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकवादियों को मार गिराया है. हालांकि इस बड़ी कार्रवाई में भारत सेना के 2 और बीएसएफ के एक जवान शहीद हो गए हैं.
भारतीय सेना के जांबाजों ने एक बार फिर से पाकिस्तानी साजिश को नाकाम कर दिया है. हालांकि, इस ऑपरेशन में बीएसएफ के कॉन्स्टेबल सुदीप सरकार शहीद हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को भी मार गिराया गया है.
जानकारी मिली है कि श्रीनगर-मुख्यालय 15 कोर ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि 7 और 8 नवंबर की रात के दौरान माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बाड़ के पास संदिग्ध हरकत देखी गई थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने कमान सम्भाला और आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. सेना के बयान में कहा गया, “घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों से संपर्क किया गया. एक आतंकवादी मारा गया. एक एके-47 असॉल्ट राइफल और दो बैग बरामद किए गए. ऑपरेशन जारी है.”
वरिष्ठ खुफिया और सुरक्षा बल के अधिकारियों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में भारी सर्दियों में बर्फबारी होने के कारण घाटी पार करने की संभावना कम होने के पहले आतंकियों के घुसपैठ करने की कोशिश बढ़ गई है. एनकाउंटर रात को तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने इलाके में एक तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि यहां आतंकवादी छिपे हुए हैं.