Jammu Kashmir Encounter: सुरक्षाबलों ने तीन से चार आतंकवादियों को घेरा, मुठभेड़ में सेना के JCO शहीद, तीन जवान घायल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 10 Nov 2024 06:22:43 PM IST

Jammu Kashmir Encounter: सुरक्षाबलों ने तीन से चार आतंकवादियों को घेरा, मुठभेड़ में सेना के JCO शहीद, तीन जवान घायल

- फ़ोटो

DESK: बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है, जहां किश्तवाड़ा में सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान हुई गोलीबारी में सेना के एक जेसीओ शहीद हो गए हैं जबकि तीन जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


दरअसल, शनिवार की शाम से ही जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला, श्रीनगर और किश्तवाड़ में तीन जगहों पर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। घाटी में बीते 48 घंटे के भीतर इस दौरान मुठभेड़ की तीन घटनाएं हुई है। किश्तवाड़ में आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना के तीन जवान घायल हो गए हैं जबकि एक जेसीओ शहीद हो गए हैं। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन से चार आतंकवादियों को घेर लिया है।


किश्तवाड़ा में हुए मुठभेड़ के दौरान पैरा स्पेशल फोर्स के जेसीओ राकेश कुमार शहीद हुए हैं। घायल हुए अन्य तीनों जवानों की हालत स्थित बताई जा रही है। श्रीनगर शहर की पूर्वी सीमा पर बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है। माना जा रहा है कि तीन से चार आतंकवादी वहां छीपे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षाबलों ने घेर लिया है।