1st Bihar Published by: Updated Mon, 03 Feb 2020 11:52:44 AM IST
- फ़ोटो
DELHI : लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जामिया और शाहीन बाग में हुई गोलीबारी के विरोध में जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही विपक्ष ने नागरिकता कानून के खिलाफ नारेबाजी की. सांसद नारा लगा रहे हैं गोली मारना बंद करो, देश को तोड़ना बंद करो.
हंगामें के बीच लोकसभा में कार्यवाही चल रही है, इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि लोकतंत्र तब बचेगा जब सदन में चर्चा होगी. वहीं हंगामे को देखते हुए राज्यसभा को 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा.
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, कोदिकुन्निल सुरेश और सांसद गौरव गोगोई ने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. ये नेता चाहते हैं कि लोकसभा के अंदर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर चर्चा की जाए.