बिहार: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

बिहार: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

MUNGER: खबर मुंगेर से आ रही है, जहां जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के कारण इलाके में काफी देर तक अफरा तफरी मची रही। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी भी की गई। मारपीट और पत्थरबाजी की घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के गंगानगर का बताया जा रहा है।


दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के गंगानगर में 5 कट्ठा जमीन को लेकर अमरेश एवं प्रीतम और पड़ोस के ही राजीव कुमार और उनके परिवार के साथ विवाद चल रहा है। दिवाली को लेकर परती जमीन को साफ सुथरा करने गए दो भाई अमरेश और प्रीतम को पड़ोसी राजीव कुमार और उनके परिवार जमीन को साफ करने से मना किया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पहले तो दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर ईंट पत्थर चलाए और बाद में लाठी-डंडे से मारपीट शुरू कर दी।


इस घटना में दोनों पक्षों से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही मारपीट और पत्थरबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों पक्ष के चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस वारदात में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।