जमीनी विवाद में चली गोली, मां की मौत, बेटा घायल

जमीनी विवाद में चली गोली, मां की मौत, बेटा घायल

LAKHISARAI : बिहार में पिछले कुछ दिनों से अपराध के ग्राफ में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अपराध का कोहराम इस कदर बढ़ा है कि राज्य में हर रोज कहीं न कहीं से गोलीबारी की खबरें सामने आती ही रहती है। इसी कड़ी में अब एक आपसी विवाद में गोलीबारी की खबर सामने आ रही है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। 




दरअसल, लखीसराय में जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने मां और बेटे को गोली मार दी है, जिसमें मां की मोके पर ही मौत हो गयी है,वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल है। इससे बेहतर इलाज को लेकर पटना रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जिले के तेतरहट थाना अंतर्गत शरमा गांव की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में बदमाशों ने उमेश सिंह के पत्नी उषा देवी और बेटे राहुल कुमार को गोली मार दी है। इस पूरे मामले को लेकर जब परिजनों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से जमीन का विवाद चल रहा है। इसमें मिलन सिंह के बेटे रोशन गुप्ता, भूपेन्द्र गुप्ता, राजीव कुमार, दीपक कुमार द्वारा उमेश सिंह और उनके घर वालों के ऊपर दवाब बनाया जा रहा है, इसी बात को लेकर यह गोलीबारी भी हुई है। 




इधर, इस पूरे मामले को लेकर लखीसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि लखीसराय के तेतरहाट थाना के अतंर्गत जमीन विवाद को लेकर गोली चली है, इसमें स्व. उमेश सिंह की पत्नी उषादेवी और इनके पुत्र राहुल कुमार को गोली लगी है। इस घटना में उषा देवी की मौत हो गई, जबकि इनके पुत्र राहुल के पैर में गोली लगी है। घायल के परिवारवालों का कहना है कि कबैया के भूपेन्द्र गुप्ता से पुराना जमीन विवाद चल रहा था। इसी को लेकर घटना हुई है। लेकिन जबतक साक्ष्य या कोई व्यक्ति मृतक परिवार की ओर से आवेदन नहीं आता तो कुछ कहना उचित नहीं है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी, जो भी दोषी पाया जाएगा जेल उसे भेजा जाएगा।