BEGUSARAI : बेगूसराय में जमीन विवाद को लेकर खूब गोलीबारी हुई. इतना ही नहीं दोनों पक्षों की तरफ से खूब लाठियां भी भांजी गई. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. घटना नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव की है.
जानकारी के अनुसार जमीन के विवाद में पहले दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और अचानक ताबड़तोड़ गोलीयों की बौछार होनी शुरू हो गई. इस गोलीबारी में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने एनएच 31 को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
गोलीबारी और लाठीचार्ज का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है जिससे इलाके के लोगों में दहशत व्याप्त है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस स्थिति नियंत्रित करने में जुटी हुई है. पुलिस ने लोगों को मामले की जांच कर अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है.