जमीन के टुकड़े के लिए जल्लाद बना रिश्तेदार, मासूम बच्ची को अगवा कर बेरहमी से किया कत्ल

जमीन के टुकड़े के लिए जल्लाद बना रिश्तेदार, मासूम बच्ची को अगवा कर बेरहमी से किया कत्ल

BHAGALPUR: भागलपुर में एक कट्ठा जमीन के टुकड़े के लिए जल्लादों ने एक मासूम बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. बच्ची को अगवा कर उसका कत्ल कर दिया गया, फिर उसके शव को बगीचे में फेंक दिया.

 

घटना मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गनोरा बादरपुर की है. बच्ची के परिजनों ने बताया कि उनका अपने ही रिश्तेदार से एक कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी रंजिश में मासूम बच्ची का एक हफ्ते पहले अपहरण कर लिया गया. जिसकी लिखित शिकायत थाने में दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.


जिसके बाद आज बच्ची का शव गांव के पास बगीचे में झाड़ी में फेंका मिला. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी, साथ ही लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी की जाएगी.