1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Mon, 19 Jul 2021 05:21:32 PM IST
- फ़ोटो
PATNA CITY: मालसलामी थाना क्षेत्र के नुरदीगंज में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक भतीजे ने चाचा को गोली मार दी। गोली लगने से घायल शख्स को आनन-फानन में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बताया जाता है कि चाचा से जमीन अपने नाम कराने के लिए भतीजा लगातार दबाव दे रहा था। जब चाचा ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तब वह आक्रोशित हो गया है और चाचा पर ही पिस्टल तान दी। इस दौरान भतीजे ने चाचा पर गोली दाग दी जो पैर में जा लगी जिससे चाचा गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।