GAYA: बड़ी खबर गया से जहां बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन के आतंकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह आतंकी पिछले कई सालों से पहचान छिपाकर गया में रह रहा था. कोलकाता एटीएस ने जानकारी के आधार पर छापेमारी कर इस खतरनाक आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरफ्तार आतंकी का नाम तौफीक रजा उर्फ ईजाद अहमद है.
ATS इस नक्सली के पास से कई आपत्तिजनक दस्तवेज बरामद किए हैं. इस खतरनाक आतंकी को गया के मानपुर के पैठान टोली के बुनियादगंज से इलाके से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि यह आतंकी इस इलाके में नाम बदलकर अपने परिवार के साथ छिपा हुआ था. पुलिस की जानकारी के मुताबिक साल 2007 से यह आतंकी जमात-उल-मुजाहिदीन के लिए काम करता था.
गया से पंकज कुमार की रिपोर्ट