बिहार : जाम में फंसी एम्बुलेंस, गर्भवती महिला ने बच्चे को दिया जन्म, नाम रखा 'जामवंत'

1st Bihar Published by: Updated Thu, 25 Feb 2021 05:01:12 PM IST

बिहार : जाम में फंसी एम्बुलेंस, गर्भवती महिला ने बच्चे को दिया जन्म, नाम रखा 'जामवंत'

- फ़ोटो

BHAGALPUR : भागलपुर के अकबरनगर में जाम की वजह से एक महिला ने एम्बुलेंस में ही एक बच्चे को जन्म दे दिया. दरअसल, घटना के दिन अकबरनगर में जबरदस्त जाम लगा था. इधर प्रसव पीड़ा से परेशान एक महिला तारापुर से भागलपुर जा रही थी. धीरे-धीरे महिला की स्थिति ख़राब होती जा रही थी लेकिन 38 मिनट तक फंसे रहने के बावजूद भी जब जाम नहीं खुला तो एंबुलेंस में मौजूद महिलाओं ने पूरी व्यवस्था संभाली और एंबुलेंस में ही प्रसव कराया गया. 


किस्मत अच्छी रही कि एम्बुलेंस में जन्म देने के बावजूद भी जच्चा और बच्चा दोनों हैं. इधर मां ने तुरंत बच्चे का नामकरण करते हुए उसका नाम जामवंत रख दिया. बाद में अकबरपुर थानेदार ने एंबुलेंस को जाम से निकाला और भागलपुर के लिए रवाना किया.


आपको बता दें कि महिला के पति एक फौजी हैं. उन्होंने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए वह पत्नी को लेकर भागलपुर जाना बेहतर समझे और एक एंबुलेंस से पत्नी और अन्य परिजन को लेकर भागलपुर के लिए निकले, पर रास्ते में जाम में फंस गये. बाद में अकबरपुर थानेदार ने एंबुलेंस को जाम से निकाला और भागलपुर के लिए रवाना किया.