जाम में फंसे RJD विधायक बने ट्रैफिक पुलिसकर्मी, खुद सड़क पर उतरकर जाम हटवाया, बोले- SP ने एक घंटे में किसी को नहीं भेजा

जाम में फंसे RJD विधायक बने ट्रैफिक पुलिसकर्मी, खुद सड़क पर उतरकर जाम हटवाया, बोले- SP ने एक घंटे में किसी को नहीं भेजा

PATNA : वैशाली के महुआ विधानसभा सीट से आरजेडी विधायक डॉ मुकेश रोशन पीपा पुल पर लगे जाम में लगभग एक घंटा तक फंसे रहे. पीपा पुल पर लगभग एक किलोमीटर तक लंबा जाम लगा है, जिसके कारण विधायक को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. अंततः जब जाम नहीं हटा तो राजद विधायक खुद ही सड़क पर उतरकर जाम छुड़ाने लगे.


सड़क जाम की समस्या को लेकर आरजेडी विधायक डॉ मुकेश रोशन ने वैशाली के एसपी से भी फोन पर बातचीत की और उन्होंने उन पुलिसकर्मियों की शिकायत पुलिस कप्तान से की, जो पैसा लेकर ट्रक वालों को पीपा पुल से आने-जाने की अनुमति दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह इस कदर जाम से परेशान हुए कि उन्हें खुद सड़क पर उतरकर जाम को हटवाना पड़ा. 



विधायक ने कहा कि पीपा पुल पर ट्रकों का परिचालन लगातार होते रहता है. ये नियम के खिलाफ है लेकिन फिर भी पुलिसवाले पैसा लेकर ट्रक वालों को आने-जाने की अनुमति दे रहे हैं. ट्रकों के कारण ही पुल पर जाम लगा, जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी हुई. विधायक ने ये भी कहा कि उन्होंने वैशाली एसपी को एक घंटा पहले फोन किया लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी जाम को हटाने नहीं आया, जिसके कारन उन्हें स्वयं गाड़ी से उतरकर को हटाना पड़ा.