1st Bihar Published by: Updated Wed, 20 Jan 2021 07:39:56 AM IST
- फ़ोटो
DESK: इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से आ रही है. यहां पर लोड ट्रक एक कार और मैजिक वैन पर पलट गया है. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए.
घटना के बारे में स्थानीय विधायक मिताली रॉय ने बताया कि इस हादसे में 13 लोगों की जान गई है. कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को जलपाईगुड़ी के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि ट्रक पर पत्थर लोड था और ओवरलोडिंग था. जिसके कारण ट्रक ड्राइवर गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया. जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हो गया है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची हुई है. बता दें कि सोमवार को गुजरात के सूरत में तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे 22 मजदूरों को कुचल दिया था. इस हादसे में 14 मजदूरों की मौत हो गई थी. 24 घंटे के बाद ही एक और बड़ा हादसा बंगाल में हो गया है.