जालिम मुखिया को लेकर SSB का इनपुट सही निकला, नेटवर्क से पकड़े गए लोगों में 3 कोरोना पॉजिटिव निकले

जालिम मुखिया को लेकर SSB का इनपुट सही निकला, नेटवर्क से पकड़े गए लोगों में 3 कोरोना पॉजिटिव निकले

PATNA : बिहार के रास्ते भारत में कोरोना वायरस संक्रमण फैलाने के लिए जालिम मुखिया ने फिदायीन दस्ता तैयार कर रखा था.  जी हां आतंकवादी संगठनों की तरह को इंपैक्टेड लोगों के फिदायीन दस्ते को जालिम ने भारत में वायरस फैलाने के लिए तैयार किया था. एसएसबी की तरफ से जो इनपुट जाली मुखिया को लेकर जारी किया गया वह बिल्कुल सही निकला है.


 नेपाल पुलिस ने भारत के इनपुट के बाद जालिम मुखिया के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसमें 24 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था. अब इन 24 संदिग्धों में से तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.

नेपाल के परसा जिले के जालिम के गांव के पास स्थिति मस्जिद में छिपे हुए थे. इस दौरान ही नेपाल पुलिस ने कार्रवाई की है. जालिम ने कोरोना से फैलाने के लिए 200 दूसरे देशों के संदिग्धों समेत 5-6 पाकिस्तान के संदिग्धों को नेपाल के रास्ते बिहार बॉर्डर में घुसाने की तैयारी में लगा था. बाहर से आए सभी लोगों को वह मस्जिद में रखा था. बताया जा रहा है कि जालिम का संबंध नेपाल के कई बड़े नेताओं के साथ भी है.