जल्द और कम हो सकती है ब्याज दर, RBI ने दिया संकेत

जल्द और कम हो सकती है ब्याज दर, RBI ने दिया संकेत

DESK : आम लोगों को एक बार फिर जल्द ही आरबीआई बड़ी राहत दे रकती है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक कार्यक्रम में इस बात के संकेत दिए हैं कि जल्द ही ब्याज दरों को और भी कम किया जा सकता है. 

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि, 'चाहे दर में कटौती हो या फिर अन्य नीतिगत कदम, हमारे तरकश के तीर अभी खत्म नहीं हुए हैं.' गुरुवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि  महामारी की रोकथाम के बाद अर्थव्यवस्था को मजबूती के रास्ते पर लाने के लिए सावधानी के साथ आगे बढ़ना होगा.

केंद्रीय बैंक द्वारा पिछले दिनों घोषित राहत उपायों के बारे में आरबीआई गवर्नर ने  कहा कि 'किसी भी तरह से यह नहीं मानना चाहिए कि आरबीआई उपायों को जल्द हटा लेगा.

कोरोना संकट के दौरान किए गए लॉकडाउन के दौरान आम जनता को राहत देने के लिए आरबीआई लोन मोरेटोरियम  की सुविधा दी थी. लेकिन यह एक अस्थायी समाधान था. ऋण समाधान ढांचे से कोविड-19 संबंधी बाधाओं का सामना कर रहे कर्जदारों को टिकाऊ राहत मिलने की उम्मीद है.