RANCHI : बड़ी खबर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़ी सामने आ रही है। रांची की सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश जारी कर दिया है। पासपोर्ट रिलीज होते ही लालू जल्द ही एक बार फिर सिंगापुर के लिए रवाना हो जाएंगे। लालू प्रसाद को स्वास्थ्य जांच के लिए सिंगापुर जाना है। ऐसे में पासपोर्ट रिलीज करने के लिए लालू ने सीबीआइ की विशेष अदालत में याचिका दाखिल की थी।
दरअसल, सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट करा चुके आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को एक बार फिर स्वास्थ्य जांच के लिए सिंगापुर जाना है। फिलहाल लालू दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर हैं। कुछ दिन पहले ही वे पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। उस वक्त यह चर्चा हो रही थी कि लालू जल्द ही दिल्ली से सिंगापुर के लिए रवाना हो सकते हैं। अब जब सीबीआई ने उनके पासपोर्ट को रिलीज करने का आदेश दे दिया है। पासपोर्ट के रिलीज होते ही वे सिंगापुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के अध्यक्ष लालू यादव ने सीबीआई कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज करने की अनुमति मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। इसके लिए उन्होंने अपने अधिवक्ता अनंत कुमार विज के माध्यम से कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। आज सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में लालू की याचिका पर सुनवाई हुई, जिसके बाद कोर्ट ने लालू यादव का पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दे दिया।
बता दें कि लालू यादव चारा घोटाला के अलग-अलग मामलों में दोषी करार दिये गये हैं। उन्हें हाईकोर्ट से बेल मिली है और फिलहाल वे जमानत पर हैं। जमानत की शर्त के मुताबिक, उनका पासपोर्ट कोर्ट में जमा रखना है और कोर्ट की अनुमति से ही वह अपना पासपोर्ट ले सकते हैं और विदेश जाने के लिए उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।