जल निकासी को लेकर दो गांव के ग्रामीणों के बीच झड़प, पथराव में कई पुलिसकर्मी हुए घायल, लोगों को शांत कराने में जुटी पुलिस

जल निकासी को लेकर दो गांव के ग्रामीणों के बीच झड़प, पथराव में कई पुलिसकर्मी हुए घायल, लोगों को शांत कराने में जुटी पुलिस

SAMASTIPUR: इस वक्त की बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां दो गांवों के बीच जल निकासी को लेकर झड़प हुई है। झड़प की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ ने पथराव कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गये। घटना मुफ्फसिल थाना के बेला पचरुखी की है। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि पानी की निकासी के लिए प्रशासन की ओर से जेसीबी भेजी गयी थी। इस दौरान बेला पचरुखी और बहादुरा गांव के ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची लोगों को शांत कराने पहुंचे थे लेकिन तभी भीड़ ने पथराव कर दिया। जिससे कई पुलिस कर्मी घायल हो गये है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और लोगों को शांत कराने में जुटी है।