जल जमाव पर CM नीतीश कुमार का बयान, अचानक हुई बारिश से पटना की स्थिति हुई खराब, जलवायु परिवर्तन के कारण बिहार बेहाल

जल जमाव पर CM नीतीश कुमार का बयान, अचानक हुई बारिश से पटना की स्थिति हुई खराब, जलवायु परिवर्तन के कारण बिहार बेहाल

PATNA: राजधानी पटना में हुए ‘जल प्रलय’ पर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने बयान दिया है. कृषि विभाग के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा है कि अचानक हुई बारिश के कारण पटना की स्थिति खराब हो गई.


सीएम ने कहा कि बिहार जलवायु परिवर्तन से बुरी तरह प्रभावित है. बिन मौसम बरसात के कारण पटना में जल जमाव हुआ. नीतीश कुमार ने कहा कि जलवायु में परिवर्तन होने के कारण बिहार को कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है. सीएम ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण ही बिहार में बाढ़ और सूखे की समस्या हुई.


सीएम ने कहा कि जलवायु परिवर्तन का सबसे बड़ा कारण पराली जलाना है. उन्होंने कहा कि फसल अवशेष जलाने की समस्या कई राज्यों में है, धीरे-धीरे यह समस्या बिहार में भी बढ़ रही है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कृषि की उपज कम थी लेकिन कृषि रोड मैप बनने के बाद से उत्पादन बढ़ा है.