PATNA: पटना में हुए जल जमाव पर 24 अक्टूबर को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय में बैठक होगी. इस बैठक में बीजेपी के पटना के सांसद और विधायक शामिल होंगे. बैठक को लेकर सभी को पत्र भेजा गया है.
बैठक में पटना डीएम, नगर विकास, बुडको समेत सभी विभागों के अधिकारी शामिल होंगे. पटना में हुए जलजमाव पर एक बार फिर से चर्चा होगी. बता दें कि इससे पहले भी सीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. चार घंटे की बैठक में कई अधिकारी और कर्मचारियों पर लापरवाही को लेकर कार्रवाई हुई थी.
बैठक में नहीं बुलाए जाने से बीजेपी विधायकों ने नाराजगी जताई थी. जिसके बाद बीजेपी विधायक और सांसदों के साथ 19 अक्टूबर को बैठक होने वाली थी, लेकिन पटना के बीजेपी विधायकों को डेंगू होने के कारण यह बैठक टल गई थी. दीघा से बीजेपी के विधायक संजीव चौरसिया और बांकीपुर से विधायक नितिन नवीन डेंगू की चपेट हुआ था. वहीं कुम्हरार से बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा सर्वाइकल स्पोंडिलाइटिस के कारण बेड रेस्ट में थे. इन विधायकों की बीमारी को देखते हुए बैठक टाल दिया गया था.