DESK: जम्मू-कश्मीर के लाऊर जागीर त्राल से एक आतंकवादी मुजामिल कादिर भट को गिरफ्तार किया गया है। CRPF की 44 आरआर और 180 बटालियन ने जैश के आतंकी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आतंकी के पास से जैश-ए-मोहम्मद की सामग्री के अलावा एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है।
पाकिस्तानी बॉर्डर पर भारतीय सेना के द्वारा सख्ती किए जाने के बाद टेरर फंडिंग के लिए आतंकवादियों ने नया रास्ता ढूंढ लिया है। अब तो नेपाल से बिहार के रास्ते जम्मू कश्मीर में रुपए की खेप मंगवाई जा रही है। इस धंधे में सीमांचल के युवाओं को लालच देकर रुपए नेपाल से जम्मू कश्मीर मंगाया जा रहा है।
इस बात खुलासा तब हुआ जब अररिया जिले में एसएसबी के 52 वीं बटालियन ने एक युवक को गिरफ्तार किया। अररिया से गिरफ्तार युवक को एक लाख पैसठ हजार रुपए के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार युवक से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तब उसने कई राज एसएसबी और स्थानीय पुलिस को बताया। जिसके बाद एसएसबी ने सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है और सभी जवानों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया। 52 वीं बटालियन के सेकेंड इन कमांड ब्रजेश कुमार सिंह और इंस्पेक्टर सतीश ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक से जब पूछताछ की तो बताया कि वह नेपाल से रुपये की खेप लाकर घर में इकट्ठा करता था।