1st Bihar Published by: Updated Fri, 06 Nov 2020 11:07:05 AM IST
- फ़ोटो
JAIPUR: एक लड़की तेज रफ्तार ऑडी चला रही थी. इस दौरान एक युवक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद युवक करीब 30 फीट उपर उछला और एक छत पर जाकर गिरा. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. यह घटना राजस्थान के जयपुर की है.
ऑडी में थी 2 लड़कियां
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियां सुबह सुनसान सड़क पर तेज रफ्तार में ऑडी कार दौड़ा रही थी. इस दौरान युवक को टक्कर मारी. युवक पुल से करीब 30 फीट हवा में उछलकर पास बने एक मकान की छत पर जा गिरा. उसका एक पैर के चिथड़े उड़ गए और पैर कटकर अलग हो गया. इस दौरान कार भी पुल से टकरा गई.
एयर बैग खुलने से लड़कियों की बची जान
इस हादसे के बाद ऑडी कार का एयर बैग खुल गया. जिसके कारण दोनों लड़कियों की जान बच गई, लेकिन युवक की मौत हो गई. युवक पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने आया था. वह मिशन कम्पाउंड की तरफ से एलीवेटेड रोड से गुजर रहा था. इस दौरान ही यह हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियां बड़े घरों की रहने वाली है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.