JAIPUR: सुबह से तेज बारिश हो रही थी. जैसे ही दोपहर हुई तो शहर की सड़कें नदी बन गई. कारें सड़कों पर बहने लगी. कई जगहों पर डूब गई. स्थिति ऐसे हो गई सड़क पर ही लोग डूबने लगे. कही पर कमर तो कही पर गर्दन भर पानी हो गया.
स्थिति ऐसी हो गई की तुरंत प्रशासन ने सिविल डिफेंस की टीमों को 13 इलाकों में रेस्क्यू के लिए भेज दिया. कई जगहों पर कारों से लोगों को बाहर निकाला गया. आरटीओ ऑफिस, रोडवेज हेडऑफिस, डीआरएम ऑफिस, खासा कोठी, सर्किट हाउस, जल महल के सामने के क्षेत्र में चारों तरफ पानी भरा गया. यही नहीं कई हॉस्पिटल में भी पानी भर गया है.
जयपुर में विधानसभा जाने के दौरान कई विधायक भी सड़कों पर फंस गए.किसी तरह से वह विधानसभा पहुंचे. सुबह तेज बारिश को देखते ही प्रशासन ने सभी ऑफिस को बंद करने का एलान कर दिया. स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है.