1st Bihar Published by: Updated Tue, 19 Jan 2021 01:22:56 PM IST
- फ़ोटो
DESK: प्रेमी युगल पार्क में मस्ती कर रहे थे. लेकिन इस दौरान महिला सिपाही ने दोनों को टोक दिया. जिसके बाद प्रेमी गुस्से में आ गया और महिला सिपाही पर हमला कर दिया. इस हमले में महिला सिपाही की नाक टूट गई. यह घटना जयपुर के ग्रीनवैली पार्क की है.
मास्क को लेकर सिपाही ने टोका
महिला सिपाही ने बताया कि वह पार्क में प्रेमी युगल को मास्क लगाने के लिए बोल रही थी. लेकिन वह नहीं लगा रहा था. जिसको लेकर दोनों के बीच बहस हो गई. इस बात पर ही प्रेमी ने हमला कर दिया. महिला सिपाही के नाक पर मुक्का से मार दिया. वह गिर गई. उसकी नाक टूट गई. निर्भया स्क्वायड की महिला कांस्टेबल सोनू का पार्क के नजदीक ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात थी.
पार्क के लोगों ने पुलिस को दी सूचना
महिला सिपाही के शोर पर आसपास के लोग जुटे और आरोपी प्रेमी को पकड़ लिया. फिर पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची और प्रेमी को पकड़कर थाना लेकर आई. आरोपी युवक का नाम लोकेश कुमार है. वह गलतागेट इलाके में मंडी खटीकान स्थित पहाड़िया चौक का रहने वाला है. वह अपनी प्रेमिका को लेकर ग्रीन पार्क पहुंचा हुआ था. लेकिन उससे थाना जाना पड़ा. पुलिस ने हमले के आरोप में युवक को जेल भेज दिया.