48 लोग कोरोना पॉजिटिव, सभी है आपस में रिश्तेदार और सहकर्मी

1st Bihar Published by: Updated Wed, 01 Apr 2020 07:27:22 AM IST

48 लोग कोरोना पॉजिटिव, सभी है आपस में रिश्तेदार और सहकर्मी

- फ़ोटो

DESK: राजस्थान में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. 29 दिनों में यहां पर 93 मरीज मिले हैं. लेकिन इसमें से 48 एक ही परिवार के सदस्य,रिश्तेदार और सहकर्मी बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इनलोगों में संक्रमण एक दूसरे के संपर्क में आने के कारण हुआ है. 

संक्रमण से कोई बचा नहीं

बताया जा रहा है कि संक्रमण से इन परिवार के बीच कोई बचा नहीं है. इस हिसाब में राजस्थान में फैमिली संक्रमण का आंकड़ा 63.15 प्रतिशत तक पहुंच गया है. सभी को भर्ती कराया गया है. 

एक ही हॉस्पिटल के 18 डॉक्टर नर्स पॉजिटिव

भीलवाड़ा के बांगड़ हॉस्पिटल के ही 6 डॉक्टर और नर्स 20 मार्च को कोरोना पॉजिटिव मिले है. इनलोगों के कारण संक्रमण फैलता गया और हॉस्पिटल के ही 18 से अधिक कर्मी करोना पॉजिटिव हो गए है. इसी तरह से डूगंरपुर में एक साथ तीन पिढ़ियों को कोरोना हुआ है ये सभी इंदौर से लौटे थे. पिता-बेटे और पोता शामिल हैं. इस तरह के कई केस सामने आए है. राजस्थान में देखने को मिला है कि परिवार और रिश्तेदारों के कारण ही कोरोना अधिक फैसा है. बता दें कि लॉकडाउन के बीच कई जगहों पर लोग एक दूसरे के संपर्क में आ रहे हैं. जिसके कारण संक्रमण फैसल रहा है