युवाओं का DNA शेर वाला है, कुर्सी पर बैठकर बिहार को दीमक की तरह चाटने वाला नहीं, मनीष कश्यप बोले...जब तक तोड़ेंगे नहीं..तब तक छोड़ेंगे नहीं

युवाओं का DNA शेर वाला है, कुर्सी पर बैठकर बिहार को दीमक की तरह चाटने वाला नहीं, मनीष कश्यप बोले...जब तक तोड़ेंगे नहीं..तब तक छोड़ेंगे नहीं

GAYA:  पटना के बेऊर जेल से बाहर निकलने के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप घर जाने से पहले गया पहुंचे। जहां उनके फैंस ने जोरदार स्वागत किया। मनीष की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे। गया में मनीष कश्यप ने लोगों से कहा कि जब तक तोड़ेंगे नहीं..तब तक छोड़ेंगे नहीं। 


मनीष कश्यप ने सत्ताधारी नेताओं पर जमकर हमला बोला। कहा कि कोई नेता बोलता है कि इतना को रोजगार देंगे और कोई कहता है कि घर और रोड बना देंगे लेकिन यदि वो उस काम को नहीं करता है तो वो भी झूठ हुआ। उसके ऊपर भी वही धारा लगना चाहिए जो मेरे ऊपर फर्जी लगाया है। 


मनीष ने कहा कि मैं अपने केस के लिए सीबीआई जांच की मांग करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि दशरथ मांझी को लोग पागल कहते थे लेकिन उन्होंने अकेले पहाड़ को तोड़कर रास्ता बनाये थे। उनके नाम पर फिल्म भी बनाया गया लेकिन उनके परिवार वालों को पैसा देने का वादा किया गया लेकिन आज तक फिल्म निर्माता ने नहीं दिया। आज सिर्फ एक ऐसा मांझी परिवार नहीं है बिहार में करोड़ों मांझी परिवार है जो समस्या में पैदा हो रहे है.. समस्या में ही जीवन जी रहे है और समस्या से ही मर रहे हैं। तो आइये ना इस समस्या को जड़ से ही उखाड़ कर फेंक देते हैं।


 गया में उन्होंने कहा कि मैंने कभी हार नहीं मानी। जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं। जेल से निकलने के बाद घर ना जाकर सीधे 150 किलोमीटर दूर  गया में आया। अब यहां से घर जाने में 8 घंटे लगेंगे। घर जाकर मां से मिलूंगा। मां मेरा इंतजार कर रही है। दुनियां में सबसे ताकतवर मां होती है। जिस दिन आपलोग अपनी मां का ताकत को पहचान लेंगे उस दिन आपलोग इंसान बन जाएंगे। 


मनीष ने कहा कि सिर्फ मेरी मां का आंसू आप लोग मत पोछिये। बस बिहार के युवा इतना याद रखे आपका डीएनए शेर वाला डीएनए है। आपका डीएनए कुर्सी पर बैठकर बिहार को दीमक की तरह चाटने वाला डीएनए नहीं है। अगर शेर वाला डीएनए है तो आपके आंखों के सामने कोई मां आंसू ना गिराये इस बात का ख्याल रखिएगा। 


मांझी जी के परिवार को मनीष कश्यप अकेले इंसाफ नहीं दिला सकता इसके लिए 12 करोड़ बिहारियों को साथ देना होगा। यदि 12 करोड़ बिहारी साथ दिये तो देश के सभी मांझी जी के परिवार को इंसाफ दिला देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वो माइक कभी नहीं छोड़ेंगे। रेलाइ चालू रहेगा। आपलोग साथ देंगे तो बिहार को बदल देंगे।