Satyendra Jain Bail: जेल से बाहर निकले पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन, सीएम आतिशी समेत AAP नेताओं ने किया स्वागत

Satyendra Jain Bail: जेल से बाहर निकले पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन, सीएम आतिशी समेत AAP नेताओं ने किया स्वागत

DELHI: मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से बेल मिलने के बाद पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन शुक्रवार की देर शाम तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। उनके स्वागत के लिए खुद मुख्यमंत्री आतिशी के साथ साथ पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के अलावा पार्टी के कई नेता मौजूद रहे। सभी ने पूरे गर्मजोशी के साथ सत्येंद्र जैन को गले लगाकर उनका स्वागत किया।


दरअसल, दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही ईडी ने दिल्ली सरकार के तत्कालीन मंत्री सत्येंद्र जैन को 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया था। पिछले साल मई महीने में सत्येंद्र जैन को स्वास्थ्य कारणों से बेल मिली थी और वह 10 महीने जेल से बाहर रहे थे। बीते मार्च महीने में सत्येंद्र जैन की नियमित जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने उन्हें सरेंडर करने को कहा था। जिसके बाद सत्येंद्र जैन ने 18 मार्च को तिहाड़ जेल में जाकर सरेंडर कर दिया था।


शुक्रवार को सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत देते हुए आखिरकार बेल दे दिया। सत्येंद्र जैन को बेल मिलने के बाद रिलीज ऑर्डर तिहाड़ जेल पहुंचा और देर शाम वह जेल से बाहर आ गए। सत्येन्द्र जैन के जेल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री समेत आप नेताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।


इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। सत्येंद्र जैन के जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दोस्तों बहुंत खुशी की बात है, हमारा हीरो वापस आ गया है। दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक, दिल्ली के अस्पतालों की दिन रात चिंता करने वाले सत्येंद्र जैन वापस आ गए हैं।