Bihar Politics: जब रेवंत रेड्डी ने बिहार के बच्चों को गाली दी तब क्यों चुप रहे? राहुल गांधी से प्रशांत किशोर ने पूछे तीखे सवाल Bihar Politics: जब रेवंत रेड्डी ने बिहार के बच्चों को गाली दी तब क्यों चुप रहे? राहुल गांधी से प्रशांत किशोर ने पूछे तीखे सवाल 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा: गयाजी में 12 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात; डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की तैयारियों की समीक्षा 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा: गयाजी में 12 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात; डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की तैयारियों की समीक्षा Bihar News: दिल के अरमां आंसुओं में बह गए ! न राज्यमंत्री का दर्जा मिला और न ही उप मंत्री का...'मानदेय' से ही करना पड़ेगा संतोष, स्वघोषित राज्यमंत्री बनते फिर रहे थे परिषद के 'महासचिव' Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, मेले में भीड़ में फंसी तस्करों की कार; लोगों में दारू लूटने की मच गई होड़ Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, मेले में भीड़ में फंसी तस्करों की कार; लोगों में दारू लूटने की मच गई होड़ Asia Cup 2025: एशिया कप स्क्वाड के लिए BCCI नहीं करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस? जानें... अब कैसे होगा टीम इंडिया का एलान Bihar Job News: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, बिहार SSC से 12543 पदों पर होगी बहाली Bihar Job News: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, बिहार SSC से 12543 पदों पर होगी बहाली
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 29 May 2024 02:52:21 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : प्रेमिका के साथ खून का काला कारोबार करने वाले एक प्रेमी युगल को पुलिस ने जेल भेज दिया है। छापेमारी कर पुलिस ने दोनों को दबोचा था। दोनों साथ मिलकर उत्तर बिहार में खून के काले कारोबार का एक बड़ा सिंडिकेट चला रहे थे। भोली-भाली महिलाओं को बहला-फुसलाकर लाते थे और उन्हें बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर उसके शरीर से खून निकाल लेते थे।
उसके बाद मोटी रकम लेकर यह इस खून को बेच देते थे। जब इस बात की भनक पुलिस को लगी तो उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल से इस सिंडिकेट को धर-दबोचा है। खून का काला कारोबार करने वाले दोनों बड़े ही शातिर थे। मोबाइल फोन पर किसी प्रकार की डीलिंग नहीं करते थे। व्हाट्सएप के जरिए मुजफ्फरपुर के विभिन्न अस्पतालों में मोटी रकम लेकर खून पहुंचा दिया जाता था। शिकायत के बाद पुलिस ने एक विशेष टीम ने इस मामले का खुलासा किया है।
बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मद इमरान काजी मोहम्मदपुर थानाक्षेत्र का मुस्कान परवीन के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मोटी रकम कमाने की चाहत में उन्होंने एक बड़ा प्लान तैयार किया था। प्रेमिका भोली-भाली महिलाओं को बहला-फुसलाकर प्रेमी के पास ले जाती थी। जिसके बाद उस महिला को बेहोशी का इंजेक्शन देकर उसका खून निकालकर उसे बेच दिया जाता था।
इसमें अस्पताल के कई कर्मचारियों के शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल लाल खून का काला कारोबार करने वाले प्रेमी और प्रेमिका पुलिस की गिरफ्त में हैं। दोनों को जेल भेज दिया गया है। इस मामले पर City SP अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम ने यह कार्रवाई की है। जिसमें दो लोग पकड़े गए हैं। इनमे एक नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा निवासी मो. इमरान और काजी मोहम्मदपुर थानाक्षेत्र के माड़ीपुर निवासी मुस्कान प्रवीण शामिल हैं।
शहर के कई नामी-गिरामी अस्पतालों और ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों के साथ ये दोनों संपर्क में थे। इन दोनों से पूछताछ के बाद यह खुलासा किया गया है। इस काम में कई अन्य लोगों का सहयोग भी उन्हें मिलता था और मरीज देने पर कमीशन अलग से मिलता था। दोनों के खिलाफ पुलिस के पास पूरे साक्ष्य मौजूद हैं। दोनों प्रेमी-प्रेमिका फिलहाल जेल में हैं।