जहरीली शराब पर JDU MLA का शर्मनाक बयान, बोले- अच्छा है.. ऐसे ही मरते रहेंगे तो जनसंख्या कम होगी

जहरीली शराब पर JDU MLA का शर्मनाक बयान, बोले- अच्छा है.. ऐसे ही मरते रहेंगे तो जनसंख्या कम होगी

PATNA : बिहार में जहरीली शराब से मौत पर एक ओर तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घिर रहे हैं, मद्य निषेध मंत्री सफाई दे रहे हैं तो वहीं नीतीश कुमार के विधायक उल्टा सीधा बयान देकर उनकी मुश्किलें और बढ़ा रहे हैं. पहले तो जेडीयू के एक पूर्व विधायक और नीतीश कुमार के चहेते श्याम बहादुर सिंह पियक्कड़ सम्मलेन बुलाने की बात करते हैं और अब नवगछिया से जेडीयू MLA  गोपाल मंडल का शर्मनाक बयान सामने आया है.

 

गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार तो मना कर ही रहे हैं. तब भी लोग नकली दारु बना कर पी रहे हैं. लोग पीते ही हैं मरने ही के लिए. लोग मरेंगे तो जगह भी तो खाली होगी. पीकर लोग अगर ऐसे ही मरते रहेंगे तो जनसंख्या कम होगी. अच्छा ही रहेगा. नीतीश कुमार जब बार बार मना कर रहे तो लोग दारु बना कर क्यों पी रहे हैं.


आपको याद दिला दें कि शराब पर बयान देने वाले ये वही विधायक हैं जो राजेंद्र नगर (पटना) से नई दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में शराब पीकर अंडरवीयर में घूमते नज़र आये थे. उन पर मारपीट और यात्रियों से गाली गलौज करने का भी आरोप लगा था और FIR भी दर्ज कराया गया था. 


बताते चलें कि 2016 से ड्राई स्टेट बिहार के कई जिलों में नकली शराब से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, राज्य सरकार अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने में नाकाम रही है. इसी महीने 15 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर नालंदा के छोटी पहाड़ी गांव में शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर बक्सर में भी जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई है.