जहरीली है बिहार के इन 13 शहरों की हवा, पानीपत के साथ बिहारशरीफ टॉप पर

1st Bihar Published by: Updated Tue, 14 Dec 2021 12:41:41 PM IST

जहरीली है बिहार के इन 13 शहरों की हवा, पानीपत के साथ बिहारशरीफ टॉप पर

- फ़ोटो

PATNA : बिहार की हवा काफी जहरीली है. बिहार की हवा में धूल कण की मात्रा लगातार खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये हैं कि प्रदूषित शहरों की लिस्ट में बिहार के कई शहरों के नाम शामिल हैं. 


नालंदा जिले का बिहार शरीफ शहर प्रदूषण के मामले में टॉप पर आया है. यहां का एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) लेबल 414 रेकॉर्ड किया गया है. बिहार शरीफ के साथ हरियाणा का पानीपत शहर भी टॉप पर है. 


सोमवार को दोनों शहर का एक्यूआई (AQI) लेबल 414 रिकॉर्ड किया गया है. दोनों शहरों की अगर बात करें तो महींन और मोटे दोनों तरह के धूल कण की मात्रा 5 से अधिक रही है.


बिहार के विभिन्न शहरों की अगर बात कर ली जाए तो बिहारशरीफ में एक्यूआई लेबल अगर 414 है तो पटना में यह 301 है, जो बहुत खतरनाक स्तर का है. मुजफ्फरपुर में  एक्यूआई 369, बक्सर में 359 है जो बहुत खराब माना जाता है. छपरा में एक्यूआई 353 है और वो भी बहुत खराब माना जाता है. सहरसा का एक्यूआई 352, कटिहार में 345, किशनगंज में 335, पूर्णिया में 335, भागलपुर में 332, सासराम में 319, मोतिहारी में 291 है.


वायु प्रदूषण विशेषज्ञों के हिसाब से बिहारशरीफ में धूल कण और धुआं दोनों की मात्रा अधिक है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानक के अनुसार अगर एक यूआई 400 से अधिक चला जाता है तो वहां की हवा बहुत गंभीर हो जाती है. यह लेवल रेड जोन में आता है और इस तरह की हवा में सांस लेना साथ के लिए बेहद हानिकारक माना जाता रहा है.