JAHANABAD : जहानाबाद से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां पत्नी ने पारिवारिक कलह के कारण अपे पति की ईंट से कूच-कूचकर हत्या कर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्डर के आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला जहानाबाद के ओकरी ओपी के पीरतबिगहा गांव की है, जहां सोमवार की देर रात पत्नी ने सोए अवस्था में अपने पति कि ईंट पत्थर से कूच-कूचकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों के बीच विवाद रहता था.
वहीं मृतक की पत्नी कुछ दिन पहले ही अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई थी. कुछ दिन बाद ही वह घर लौट आई थी. जिसके बाद से हमेशा दोनों में झगड़े हुआ करते थे. इसी बात को लेकर पत्नी ने सोमवार की रात पति की हत्या कर कर दी.