JAHANABAD: जिले में भूमि विवाद में गुरुवार की अहले सुबह महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना जहानाबाद के कल्पा थाना के सबाजपुर गांव की है.
बताया जा रहा है कि महिला का कुछ लोगों के साथ भूमि विवाद चल रहा था और महिला विवाद वाले जमीन पर ही कुछ समय से घर बनाकर रह रही थी. गुरुवार की सुबह महिला अपने घर में अकेले सो रही थी तभी बाइक सवार अपराधियों ने घर में घुसकर महिला पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए.
जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और महिला के शव को सड़क पर रखकर सड़क जामकर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हैं.