JAHANABAD: लॉकडाउन में स्वास्थ्य विभाग ने कई बड़े दावे किए है, लेकिन जहानाबाद सहर हॉस्पिटल से एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण एक मासूम की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन में एक तीन साल के बच्चे की तबीयत खराब हो गई है. लेकिन हॉस्पिटल से ले आने के लिए कोई एंबलेंस नहींं मिल पाया. जब किसी तरह उस बच्चे को जहानाबाद सदर हॉस्पिटल लाया गया. तो डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. लेकिन पटना ले जाने के लिए उसे किसी तरह का हॉस्पिटल से कोई एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाया और और बच्चे ने दम तोड़ दिया.
गोद में बच्चे को लेकर मदद की गुहार लगाती रही मां
बच्चा अरवल जिले के शाहपुर गांव का बताया जा रहा है. हॉस्पिटल के डॉक्टरों के द्वारा पटना रेफर कर दिए जाने के बाद बच्चे को गोद में लेकर उसकी मां रोती रही चिल्लाती रही पर कही से भी कोई भी उसकी मदद करने को आगे नहीं आया और बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद इसकी सूचना पर पीपीएम स्कूल के निदेशक सुनील ने अपनी गाड़ी भेजा तब तक उस बच्चे ने दम तोड़ दिया था. इस मामले में जहानाबाद डीएम नवीन कुमार ने कहा कि हमे जानकारी नहीं है. अगर इस तरह की हुई है तो कौन जिम्मेवार है उसका पता लगाया जाएगा.