जमीन खरीद बिक्री करने वाले शख्स की पीट-पीटकर हत्या, बिजनेस पार्टनर पर लगा आरोप

जमीन खरीद बिक्री करने वाले शख्स की पीट-पीटकर हत्या, बिजनेस पार्टनर पर लगा आरोप

JAHANABAD:  जमीन खरीद की बिक्री करने वाले शख्स की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या का आरोप उसके बिजनेस पार्टनर पर लगा है. यह घटना जहानाबाद जिले के टेहटा ओपी क्षेत्र की है. 

घटना से तनाव का माहौल

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. मृतक चंदन टेहटा बाजार में कुछ लोगों के साथ मिलकर जमीन खरीद बिक्री का काम पिछले कई सालों कर रहा था. मृतक चंदन का अपने ही पार्टनर के पास करीब 8 लाख रुपए बकाया था. जिसको लेकर उसके पार्टनर ने साजिश के तहत घर से बुलाकर हत्या कर दिया. 

पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में  

इस मामले में टेहटा ओपी में मामला दर्ज कर लिया गया है और मृतक चंदन के तीन पार्टनर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि इस तरह की हत्या 6 माह में 6 हो गई है. इस तरह की हो रही हत्या से पुलिस पर भी कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहा है. फिलहाल इस बार भी पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.