जहानाबाद में नदी में डूबी दो बहनें, एक की हुई मौत

जहानाबाद में नदी में डूबी दो बहनें, एक की हुई मौत

JAHANABAD: दरधा नदी के किनारे दो बहनें कपड़ा धोने के लिए गई हुई थी. इस दौरान छोटी बहन का पैर फिसल गया. बचाने के दौरान बड़ी बहन भी डूबने लगी. लेकिन इस दौरान छोटी बहन की मौत हो गई. घटना जहानाबाद के जाफरगंज की है.

जब लोगों ने दोनों को डूबते देखा तो बचाने की कोशिश करने लगे. लेकिन तबतक  एक की मौत हो चुकी थी. बड़ी बहन को किसी तरह से बचाया गया.

बताया जा रहा है कि दरधा नदी में आई बाढ़ के कारण शहर के कई इलाकों में जल जमाव है. जिससे लोग प्रभावित है.