डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने पटना-गया मेन रोड को किया जाम

डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने पटना-गया मेन रोड को किया जाम

JAHANABAD :  इस वक्त एक ताजा खबर जहानाबाद जिले से सामने आ रही है. जहां 6 महीने के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है. परिजनों ने डॉक्टर के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पटना-गया मेन रोड को जाम कर दिया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


मामला जहानाबाद जिले के कल्पा ओपी का है, जहां टाली किनारे गांव में 6 महीने के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है. मृतक बच्चे के परिजनों ने डॉक्टर के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि बच्चे की अचानक तबीयत ख़राब होने के कारण उसे इलाज के लिए जहानाबाद शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.


इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-83 पर पटना-गया मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. मामले की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. नाराज लोगों को समझा-बुझाकर परिचालन व्यवस्था बहाल करने का प्रयास जारी है.