JAHANABAD : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। जहानाबाद में दिनदहाड़े फायरिंग हुई है। नगर थाना के कोर्ट एरिया स्टेशन के पास आलोक अपार्टमेंट में दिनदहाड़े गोलीबारी की खबर है। गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत फैल गया है वहीं पुलिस भी सकते में है।
कोर्ट एरिया स्टेशन के पास अज्ञात अपराधियो के द्वारा फ्लैट खरीद बिक्री के पुराने पैसे के विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है । इस दौरान आलोक अपार्टमेंट के मैनेजर को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया है । जिसका ईलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में किया जा रहा है ।
नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है। घायल मैनेजर ने बताया है कि कई लोगों ने अपार्टमेंट के पास पहुंचकर पहले मारपीट की उसके बाद फायरिंग भी की गयी। घटना के संबंध में अपार्टमेंट के मालिक के द्वारा नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है।