CAA के खिलाफ बिहार बंद : जहानाबाद में माले और जाप कार्यकर्ताओं ने काको मोड़ को किया जाम, NH-110 और 83 पर यातायात रुका

CAA के खिलाफ बिहार बंद : जहानाबाद में माले और जाप कार्यकर्ताओं ने काको मोड़ को किया जाम, NH-110 और 83 पर यातायात रुका

JAHANABAD : बिहार बंद का जहानाबाद में व्यापक असर देखा जा रहा है। जहानाबाद में भाकपा माले और जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता एक साथ सड़क पर उतरे हैं। समर्थकों ने जहानाबाद के काको मोड़ को जाम कर दिया है जिसकी वजह से एनएच 110 और एनएच 83 पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है।

वामदल और जाप के कार्यकर्ता जगह-जगह पर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. बंद समर्थक सरकार से CAA को वापस लेने की मांंग कर रहे हैं. बिहार बंद का असर पूरे जिले में देखने को मिल रहा है.

आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहा है। इस कानून के खिलाफ विपक्षी पार्टियां लगातार मोदी सरकार के खिलाफ हंगामा और प्रदर्शन कर रही है।  वाम दलों समेत सभी विपक्षी पार्टियों ने इस कानून को मुसलमानों के खिलाफ बताया है।