JAHANABAD : जाना बाद पुलिस को दो चोरों को पकड़ने में सफलता मिली है। रात के वक्त दुकानों में चोरी करने वाले इन दोनों चोरों को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जहानाबाद के राजा बाजार मोहल्ले में पिछले दिनों इन दोनों चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दुकान में रखे कैश के साथ-साथ यह चोर मोबाइल फोन भी ले उड़े थे।
जहानाबाद एसडीपीओ प्रशांत भूषण श्रीवास्तव ने बताया है कि यह दोनों शातिर चोर शहर की कई दुकानों में रात के वक्त चोरी कर चुके हैं। इन दोनों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया है।