1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Thu, 30 Jul 2020 08:06:24 PM IST
- फ़ोटो
JAHANABAD : कोरोना संक्रमण से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर जिले से आ रही है। जहानाबाद जिले के प्रसिद्ध डॉ के राजेंद्र की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो गई है। डॉ के राजन पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और पटना एम्स में उनका इलाज चल रहा था।
डॉ के राजन लीवर रोग से पीड़ित थे और कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी। तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई है। आज शाम उन्होंने पटना एम्स में अंतिम सांस ली है।
डॉ के राजन की मौत के बाद जहानाबाद में शोक की लहर दौड़ गई है। खासतौर पर चिकित्सा जगत के अंदर मातम सा छा गया है। पिछले दिनों जहानाबाद थाने में तैनात एक युवा दरोगा की मौत भी कोरोना वायरस की वजह से हो गई थी।