जहानाबाद के DM और SP से मिले सांसद सीपी ठाकुर , निर्दोश लोगों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग

जहानाबाद के DM और SP से  मिले सांसद सीपी ठाकुर , निर्दोश लोगों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग

JAHANABAD:  भाजपा सांसद डॉ. सीपी ठाकुर जहानाबाद में हुए साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर एक शिष्टमंडल के साथ जहानाबाद के डीएम और एसपी से मुलाकात की. ठाकुर ने केस में निर्दोष लोगों के नाम को वापस लिए जाने और उनकी गिरफ्तारी पर रोक तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर उनसे बात की.

ठाकुर ने कहा कि इस घटना में कई निर्दोष लोगों को नामजद अभियुक्त बना दिया गया है. इन निर्दोष नामजद लोगों के नाम जांच कर हटाया जाय और बिना साक्ष्य के इनलोगों की गिरफ्तारी पर रोक लगाया जाए. कई लोग बाहर रहते है उनका भी नाम केस में डाल दिया गया है जो गलत है.

ठाकुर ने डीएम और एसपी से पूरे मामले में और नामजद लोगों की गहन जांच कर निर्णय लेने को कहा ताकि निर्दोष लोग परेशान न हो. डीएम और एसपी ने प्रतिनिधिमंडल की बात ध्यान से सुनी और पूरे मामले पर गंभीरता से संज्ञान लेने की बात की है.