जहानाबाद डीएम ने की बड़ी कार्रवाई; एंबुलेंस नहीं देने पर हेल्थ मैनेजर सस्पेंड, 2डॉक्टर-4नर्स पर भी गिरी गाज

जहानाबाद डीएम ने की बड़ी कार्रवाई; एंबुलेंस नहीं देने पर हेल्थ मैनेजर सस्पेंड, 2डॉक्टर-4नर्स पर भी गिरी गाज

JAHANABAD : जहानाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है। एंबुलेंस नहीं मिलने पर हुई बच्चे की मौत के बाद डीएम नवीन कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम ने फर्स्ट बिहार की खबरों के आधार पर एक्शन लेते हुए  हॉस्पिटल के हेल्थ मैनेजर को सस्पेंड कर दिया है।


डीएम कुमार ने इस पूरे मामले में जहां हेल्थ मैनेजर को संस्पेंड किया है वहीं दो दो डॉक्टर एवं 4 नर्सों पर कड़ी कार्रवाई के लिए विभाग को अनुशंसा की है। वहीं एंबुलेंस के सुपरवाइजर पर भी डीएम की गाज गिरी है।


बता दें कि लॉकडाउन में  एक तीन साल के बच्चे की तबीयत खराब हो गई ।लेकिन हॉस्पिटल से ले आने के लिए कोई एंबलेंस नहीं मिल पाय।. जब किसी तरह उस बच्चे को जहानाबाद सदर हॉस्पिटल लाया गया। तो डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया। लेकिन पटना ले जाने के लिए उसे किसी तरह का हॉस्पिटल से कोई एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाया और और बच्चे ने दम तोड़ दिया।