जगदानंद सिंह का पलटवार.. कौन हैं तेजप्रताप? मैं केवल लालू यादव को जनता हूँ

1st Bihar Published by: Updated Thu, 19 Aug 2021 12:21:05 PM IST

जगदानंद सिंह का पलटवार.. कौन हैं तेजप्रताप? मैं केवल लालू यादव को जनता हूँ

- फ़ोटो

PATNA : आरजेडी में छिड़े घमासान के बीच राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है. जगदानंद सिंह का हैसियत नापने वाले तेज प्रताप यादव को जगदानंद सिंह ने पहचानने से इनकार कर दिया है. तेज प्रताप की ओर से लगाये जा रहे गंभीर आरोपों का जवाब देते समय जगदानंद सिंह ने स्पष्ट कहा कि वे तेज प्रताप को नहीं जानते. जगदानंद सिंह लालू प्रसाद यादव के उत्तरदायी हैं. वे लालू को ही जवाब देंगे.


राजधानी पटना के वीरचंद पटेल स्थित आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत में पारी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेज प्रताप के आरोपों को बेबुनियाद बताया कर कहा कि वे पार्टी के संविधान से ऊपर नहीं हैं. जगदानंद सिंह ने बताया कि " मैं पार्टी के संविधान से ऊपर नहीं हूँ. कोई भी संस्थान अपने हिसाब से नहीं चलता है. मैनेजमेंट ही संस्थान को चलाता है."


तेज प्रताप की ओर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर जगदा बाबू ने कहा कि "तेज प्रताप यादव कौन हैं. मैं उन्हें नहीं जानता. मैं लालू प्रसाद यादव को जनता हूँ, वे मेरे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और मैं उनका उत्तरदायी हूँ. मैं उनके प्रति जवाबदेह हूँ. तेज प्रताप आरजेडी के 75 विधायकों में से बस एक विधायक हैं. वह संगठन में कुछ भी नहीं हैं."


गौरतलब हो कि छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से आकाश यादव को हटाने के बाद तेज प्रताप ने कल रात ट्वीट कर लिखा था कि "प्रवासी सलाहकार से सलाह लेने में अध्यक्ष जी ये भूल गए की पार्टी संविधान से चलता है और राजद का संविधान कहता है कि बिना नोटिस दिए आप पार्टी के किसी पदाधिकारी को पदमुक्त नहीं कर सकते. आज जो हुआ वो राजद के संविधान के खिलाफ हुआ."