PATNA : 2020 के लिए तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर मुहर लगने के बाद आरजेडी के अंदर मीसा भारती और तेज प्रताप यादव को पोस्टर पर भी जगह नहीं मिल रही है। आरजेडी की तरफ से कर्पूरी जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है लेकिन जयंती समारोह के मंच पर लगे पोस्टर पर लालू और राबड़ी के अलावे केवल तेजस्वी यादव की ही तस्वीर नजर आ रही हैं। तेजस्वी यादव के लिए प्रदेश कार्यालय में रेड कारपेट बिछाया गया है।
प्रदेश आरजेडी की कमान संभालने के बाद जगदानंद सिंह की तरफ से पहली बार प्रदेश कार्यालय में किसी बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को करना है और मंच पर लालू राबड़ी के अलावे केवल तेजस्वी की तस्वीर नजर आ रही है। जयंती समारोह के मंच पर दो वीआईपी कुर्सियां लगाई गई है यह तय है कि एक पर तेजस्वी यादव बैठेंगे लेकिन दूसरी कुर्सी पर कौन बैठेगा इसका इंतजार सभी कर रहे हैं। क्या लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव समारोह में शामिल होंगे यह भी एक बड़ा सवाल है।
आपको बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जगदानंद सिंह लगातार यह कहते आ रहे हैं कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। जगदानंद सिंह ने तेजस्वी के नेतृत्व को लेकर महागठबंधन में शामिल घटक दलों को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई है। अब कर्पूरी जयंती समारोह में जिस तरह मीसा और तेजप्रताप को जिस तरह पोस्टर से बाहर किया गया है वह इस बात का संकेत है कि जगदानंद सिंह तेजस्वी की राह में आने वाली हर रुकावट को खत्म करेंगे।