पूर्व सीएम स्व० जगन्नाथ मिश्र की प्रथम पुण्यतिथि, स्मृति में हुआ वेबसाइट का लोकार्पण

1st Bihar Published by: Updated Wed, 19 Aug 2020 04:58:45 PM IST

पूर्व सीएम स्व० जगन्नाथ मिश्र की प्रथम पुण्यतिथि, स्मृति में हुआ वेबसाइट का लोकार्पण

- फ़ोटो

PATNA :  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में एक वेबसाइट का लोकार्पण एल एन मिश्र कॉलेज ऑफ़ बिज़नस मैनेजमेंट, मुजफ्फरपुर के सभागार से मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा के द्वारा किया गया. 


मौके पर जानकारी देते हुए नीतीश मिश्र ने बताया कि जगन्नाथ मिश्र हमेशा से बिहार के विकास के लिए समर्पित रहे उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर www.jagannathmishra.in वेबसाइट को उनकी स्मृति में प्रारम्भ किया गया है जिससे लोगों तक उनके कार्य और विचार सहजता से पहुंच सकें। 


पूर्व मंत्री ने बताया कि इस वेबसाइट का उद्देश्य लोगों को विशेषकर युवा पीढ़ी को डॉ. मिश्र के द्वारा बिहार के विकास के लिए किये गए कार्यों को डिजिटल स्वरूप में जानने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट में डॉ. मिश्र के द्वारा मुख्यमंत्री के रूप में किये गए कार्य, विभिन्न पत्राचार, फोटो आदि उपलब्ध हैं। इस अवसर पर प्रमुख शिक्षाविदगण व महाविद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी सम्मिलित हुए।