तेजस्वी के बैठक से गायब रहने पर जगदानंद सिंह ने कहा- हर बैठक में उनका रहना जरूरी नहीं

PATNA: राजद की निर्वाचन पदाधिकारियों की बैठक आज राबड़ी आवास पर हुई. इस दौरान तेजस्वी यादव शामिल नहीं हुए. तेजस्वी के गायब रहने के सवाल पर राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद सिंह ने कहा कि हर बैठक में तेजस्वी यादव को शामिल होना जरूरी नहीं है.

सिंह ने कहा कि एक-एक फूल जोड़कर माला बनाया जाता है. यही काम राजद एक-एक कार्यकर्ताओं को जोड़कर किया जा रहा है. 243 विधानसभा क्षेत्रों में यह काम हो रहा है.

सिंह ने कहा कि पार्टी अभी तक सदस्यता अभियान चल रहा था. लेकिन अब पार्टी के संगठन को , बूथ, पंचायत,प्र खंड, जिला, राज्य और देश स्तर पर मजबूत किया जाएगा. मतदाता सूची कैसी होगी इसको लेकर जानकारी दी गई. इस बैठक में निर्वाचन की प्रकिया से जुड़े लोगों को बुलाया गया था. सिंह ने कहा कि 10 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन होगा. इस महाअधिवेशन में 6 दिसंबर से लेकर 10 तक पूरा कर लिया जाएगा.