1st Bihar Published by: Updated Fri, 29 Jan 2021 02:31:04 PM IST
- फ़ोटो
DESK: सीआरपीएफ के जवान ने अपने दो साथी जवानों को गोली मार दिया. इस घटना में एक जवान की मौत हो गई है. जबकि दूसरा जवान गंभीर रुप से घायल हो गया है. यह घटना छत्तीसगढ़ के जगदलपुर की है.
कैंप में अफरा-तफरी का माहौल
इस घटना के बाद कैंप में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गोली की आवाज सुन कुछ जवान पहुंचे और घायल जवान को इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा. उससे बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेज दिया गया है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
आरोपी जवान गिरफ्तार
जिस कैंप में यह घटना हुई है वह केशलूर के पास स्थिति है. यहां पर सीआरपीएफ के 241वीं बटालियन का कैंप है. इसी कैंप में आरोपी जवान गिरीश कुमार रहता है. किसी बात को लेकर साथी जवानों के साथ आज उसका विवाद हो गया. जिसके बाद गिरीश ने साथी जवानों पर 20 राउंड अपने सर्विस राइफल से फायरिंग कर दी. पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में जवान प्रमोद की मौत हो गई, जबकि जवान संतोष गंभीर रुप से घायल हो गया है. कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं.