Bihar Co Suspend: नप गए एक अंचल अधिकारी, DM की रिपोर्ट पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने किया निलंबित Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को बताया पलायनवादी, पहलगाम हमले पर लालू की लाडली ने खूब सुनाया Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को बताया पलायनवादी, पहलगाम हमले पर लालू की लाडली ने खूब सुनाया Seema Haidar: सीमा हैदर को जाना होगा पाकिस्तान? लोगों के सवालों का नोएडा पुलिस ने दिया जवाब Seema Haidar: सीमा हैदर को जाना होगा पाकिस्तान? लोगों के सवालों का नोएडा पुलिस ने दिया जवाब Vande Bharat Express: पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला, चलती ट्रेन पर बरसाए पत्थर Vande Bharat Express: पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला, चलती ट्रेन पर बरसाए पत्थर Bihar corruption news : लाखों का रिश्वत लेते हुए धराया कार्यपालक अभियंता योजना एवं विकास विभाग का अधिकारी, मचा हडकंप Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में होगा इस स्पेशल EVM का इस्तेमाल, जानिए क्या है खासियत BIHAR POLICE : सर्विस रिवॉल्वर से गोली चलाना DSP को पड़ा महंगा, अब जाना होगा जेल; DGP को मिला आदेश
1st Bihar Published by: Updated Thu, 20 Feb 2020 02:32:16 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : लालू के लाल तेजप्रताप यादव ने पीएम मोदी की लिट्टी-चोखा खाती तस्वीर के साथ धोखे का तड़का क्या लगाया । वे बेचारे फंसते नजर आ रहे हैं सोशल मीडिया पर उनकी खूब फजीहत हो रही है। लोग कह रहे हैं आपका दिया हुआ धोखा तो आपकी पत्नी ऐश्वर्या राय भी नहीं भूलेंगी।
दरअसल पीएम नरेन्द्र मोदी दिल्ली के हुनर हाट में बिहारी व्यंजन लिट्टी-चोखा खाते हुए अपनी तस्वीर ट्वीटर पर शेयर की थी। इसके बाद से बिहार में पॉलिटिकल लिट्टी-चोखा सब खा रहे हैं। सत्ता पक्ष पीएम मोदी की लिट्टी-चोखा को स्वादिष्ट बता रहा है तो विपक्ष को लिट्टी-चोखा का स्वाद नहीं भा रहा है। सभी ट्वीट कर इस पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं लेकिन तेजप्रताप यादव को अपनी राय रखना महंगा पड़ जब वे ट्रोल होते दिखे। दरअसल तेजप्रताप यादव ने पीएम का फोटो ट्वीट कर लिखा था कि कतनो खईबऽ लिट्टी चोखा, बिहार ना भुली राउर धोखा..! अब ट्वीट में जहां धोखा देने वाली बात आयी तो ट्रोलर्स उनके पीछे पड़ गए।
@theskindoctor13 नाम के एक यूजर ने लिखा है कि जबसे भाभीजी गयीं हैं, तेजू भैया एक भी वाक्य ऐसा छोड़ते नहीं जिसमे धोखा शब्द का प्रयोग ना करते हों। कसम से ऐसे दिलजले हो रखे हैं। वहीं समीर माहेश्वरी ने लिखा कि ऐश्वर्या भाभी भी आपका धोखा नहीं भूलने वाली। वहीं अमित पंडित नाम के एक यूजर लिखते हैं कि आपने लिट्टी-चोखा तो खूब दबा के खाया और अपने ससुर चंद्रिका राय को धोखा भी दे दिया। तेजप्रताप यादव के ट्वीटर अकाउंट पर ऐसे कमेंट्स की भरमार है।
बता दें कि बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का फैमिली ड्रामा सुर्खियों में बना हुआ है। तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक का विवाद बार-बार घर से निकल कर सड़क पर आ जा रहा है।पिछली बार जब ऐश्वर्या राय की सास राबड़ी देवी ने उनका समान मायके भेज दिया था। वहीं ऐश्वर्या के पिता ने उस समान को लेने से इंकार कर दिया था तो ये प्रकरण भी कई दिनों तक सड़क पर चलता रहा था। इससे पहले भी ऐश्वर्या राय के ससुराल छोड़ने के दौरान भी हाई वोल्टेज ड्रामा लालू आावास पर हुआ था। ऐश्वर्या राय सास राबड़ी देवी, ननद मीसा भारती और पति तेजप्रताप यादव पर उत्पीड़न के आरोप लगा चुकी हैं।