DESK : रील लाइफ जैसी स्टोरी रीयल लाइफ में देखने का मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया है, जहां एक युवक को पता ही नहीं चला कि वो कब जुदाई फिल्म का 'अनिल कपूर' बन गया.
उसकी पत्नी ने ही 10 लाख में उसका सौदा कर दिया और दूसरी लड़की को बेच दिया. इतना ही नहीं पत्नी ने युवक पर शादी करने का दवाब बनाना शुरू कर दिया, जिसके बाद युवक मामला लेकर महिला परामर्श केंद्र पहुंचा और अपना सौदा रुकवाने के लिए अर्जी लगाई है.
बताया जाता है लखन लाल नाम का युवक जबलपुर के एक प्राइवेट स्कूल की कैंटीन में खाना बनाता है. उसकी शादी तीन साल पहले हुई थी और दो साल की एक बेटी भी है. उसी स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले एक लड़की लखन को पसंद करती है और वह उसके लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार थी.
लखन की पत्नी ने बताया कि उसके पति के मोबाइल पर एक लड़की का मैसेज आता था. पर पति उसपर ध्यान नहीं देता था. दो महीना पहले उसने अपने पति के मोबाइल से लड़की का नंबर लिया और उससे मुलाकात की. लड़की ने उसे बताया कि वह उसके पति से प्यार करती है और फिर 10 लाख में लखन का सौदा तय हुआ. लखन की पत्नी ने लड़की को भरोषा दिया कि वह अपने पति की शादी उससे कर देगी लेकिन रुपये पहले देने पड़ेगें. फिर महिला ने एक लाख का एडवांसस भी ले लिया. वह पति से आए दिन उस लड़की से शादी करने की जिद करती है. महिला को यकीन है जिस तरह जुदाई फिल्म में हीरो अपनी पत्नी से दूर चला जाता है, उसी तरह उसका पति भी उससे दूर हो जाएगा.
पत्नी की जिद के बाद लखन महिला थाने पहुंचा और अपना सौदा रुकवाने की गुहार लगाई. वहीं लखन से शादी करने की चाह रखने वाली लड़की ने बताया कि लखन बहुत अच्छा खाना बनाता है और इस कारण वह युवक से प्यार करने लगी. युवती को खुद खाना बनाना नहीं आता है. महिला थाना प्रभारी बताती हैं कि पति ने आवेदन पेश किया है. यह शिकायत पूरी तरह फिल्म की कहानी की तरह लग रही है. प्रेमिका, पत्नी व आवेदक तीनों को परामर्श केंद्र बुलाया जाएगा और अब एक साथ काउंसलिंग की जाएगी.